Benefits of applying onion juice to hair: बालों के गिरने से आज 100 में से लगभग 70 प्रतिशत लोग परेशान रहते ही हैं. लाख शैंपू, कंडीशनर, महंगे एंटी-हेयर फॉल प्रोडक्ट्स लगाने के बाद भी बाल झड़ते रहते हैं. दरअसल, बालों को जड़ों से मजबूत बनाना बहुत जरूरी है. आजकल लोगों के खानपान में सभी तरह के न्यूट्रिएंट्स शामिल नहीं होते हैं, इससे बालों पर भी नेगेटिव असर होता है. बालों को मजबूत करने के लिए आप कुछ दिनों के लिए प्याज का रस लगाकर देखिए, आपको लाभ होगा.
from हेल्थ एंड फिटनेस News in Hindi, हेल्थ एंड फिटनेस Latest News, हेल्थ एंड फिटनेस News https://ift.tt/vR3h9A2
प्याज का रस झड़ते बालों पर लगा देगा फुल स्टॉप, इस तरह लगाएं
November 29, 2025
0
